विरोध: सार्थक एप ई-अटेंडेन्स का विरोध, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

1 अगस्त 2025 से शासन द्वारा प्रदेश के समस्त कर्मचारियों के लिए सार्थक एप से ई-अटेंडेन्स अनिवार्य की जा रही है।
इस निर्णय का सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों ने विरोध किया है।
शासन द्वारा निर्धारित समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक की उपस्थिति फील्ड में कार्यरत अधिकारियों के लिए न्यायोचित नहीं मानी जा रही।
फील्ड में कार्यरत पशु चिकित्सा अमले को कभी भी आपातकालीन स्थिति में पशु मालिकों द्वारा बुलाया जाता है, जिससे वे दिन-रात सेवाएं देते हैं।
ऐसे में यदि शासन समयबद्ध उपस्थिति के लिए बाध्य करता है, तो ग्रामीण, दूरस्थ क्षेत्रों एवं आपात सेवाओं में बाधा उत्पन्न होगी।
इसलिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने मांग की है कि उन्हें सार्थक एप ई-अटेंडेन्स से मुक्त रखा जाए।
इस संबंध में आज उपसंचालक पशुपालन डॉ. अमरसिंह दिवाकर को संघ के जिलाध्यक्ष जगसिंह भूरिया, जिला सचिव नाहरसिंह गुंडिया एवं जिले के समस्त सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार पत्र