शहीदों को नमन: केशव विद्यापीठ झाबुआ में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

शहीद सैनिकों की याद में जुटा पूरा विद्यालय परिवार
केशव विद्यापीठ झाबुआ के भारत स्काउट गाइड “शिवाजी पैक” एवं “रानी दुर्गावती फ्लॉक” के कब-बुलबुल तथा विद्यालय परिवार द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के जिला सह सचिव एवं कब मास्टर श्री प्रदीप कुमार पंड्या तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री प्रदीप कुमार पंड्या, प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर एवं श्रीमती शची भार्गव का कब बालकों द्वारा स्कार्फ पहनाकर एवं विशाल गर्जना के साथ स्वागत किया गया।
वीरों की गाथा सुन, बच्चों में जगा देशप्रेम
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मनिषा डोडियार ने बच्चों को बताया कि कारगिल युद्ध जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में मई से जुलाई 1999 के बीच भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के मध्य हुआ था। लम्बे संघर्ष और शौर्य के बल पर 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजय प्राप्त की।
इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार पंड्या ने गगनचुंबी निनाद के साथ प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और एडवेंचर गतिविधियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र
सहायक कब मास्टर शुभम राव के मार्गदर्शन में कब-बुलबुल द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और साहसिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का संचालन वंशिका नायक ने किया।
इस भावुक और प्रेरणादायक आयोजन में सभी छात्र-छात्राएं एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की उत्साहपूर्वक उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम छात्रों के मन में देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की भावना भरने वाला रहा।
हिमांशु त्रिवेदी