महिला शक्ति का गौरवपूर्ण उदय : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ में नई कार्यकारिणी का गठन
नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं स्वागत समारोह

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्चना राठौड़ के मार्गदर्शन में उपस्थित सदस्यों में से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारियों का मनोनयन इस प्रकार किया गया :
मंजू चौहान – जिलाध्यक्ष
बीना गहलोत – जिला उपाध्यक्ष
दीपिका चौहान – जिला सचिव
वंदना तोमर – जिला कोषाध्यक्ष
सपना पंवार – जिला सांस्कृतिक सचिव
कल्पना राठौर – जिला संगठन मंत्री
नगर कार्यकारिणी में मनोनयन :
भावना गहलोत – नगर अध्यक्ष
नीतू सिकरवार – नगर उपाध्यक्ष
अनीता पंवार – नगर सचिव
सुनीता चौहान – सह सचिव
भारती राठौर – संगठन महामंत्री
सलोनी सोनगरा – क्रीड़ा प्रमुख
मंजू रामचंद्र चौहान – कार्यालय प्रभारी
डॉ. अर्चना राठौड़ ने बताया कि अन्य पदों पर मनोनयन अगली बैठक में सदस्यों की उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा, क्योंकि बारिश व अन्य कारणों से अनेक सदस्य अनुपस्थित रहे।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मंजू चौहान का नगर क्रीड़ा प्रमुख सलोनी सोनगरा ने स्वागत किया।
समस्त सदस्यों ने पुष्प वर्षा करते हुए करतल ध्वनि से अभिनंदन किया और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी।
मंजू चौहान ने अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत बनाने और श्रेष्ठ कार्य करने का आश्वासन दिया।
प्रथम कार्यक्रम : श्रद्धांजलि एवं प्रेरणा
नवीन गठित कार्यकारिणी ने अपने प्रथम कार्यक्रम में
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्चना राठौड़ के स्वर्गवासी पति अशोक सिंह राठौर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर
उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसके पश्चात सभी सदस्यों ने स्वल्पाहार किया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. अर्चना राठौड़ ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें
वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर बनाकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने स्वर्गीय अशोक सिंह राठौर को श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।