झाबुआ: विहिप की प्रांतीय बैठक में हुई जिला पदाधिकारियों की घोषणा

राहुल डामोर को सौंपी गई जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी; तोलिया मेड़ा बनाए गए विहिप जिला मंत्री
झाबुआ/रतलाम
विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक का आयोजन 1 से 3 अगस्त तक रतलाम के जेएमडी पैलेस में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा एवं प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेंद्र जी भार्गव की उपस्थिति में संगठन विस्तार को लेकर कई निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा करते हुए राहुल डामोर को विश्व हिंदू परिषद का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राहुल डामोर सक्रिय एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यकर्ता हैं, जिनसे संगठन को नई ऊर्जा मिलने की आशा जताई गई।
इसके साथ ही तोलिया मेड़ा को विश्व हिंदू परिषद का जिला मंत्री नियुक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि तोलिया मेड़ा विहिप के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो लंबे समय तक जिले से बाहर पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनकी जमीनी पकड़ और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में जिले व प्रांत के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, सेवा कार्यों और हिंदू समाज को संगठित करने के लिए योजनाओं पर भी गहन मंथन किया गया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093