सामाजिक/धार्मिक
श्री संकटमोचन सेवा समिति व श्री कष्टभंजनदेव भक्त मंडल, झाबुआ द्वारा हनुमंत चरित्र कथा का भव्य आयोजन
संत शास्त्री श्री हरीप्रकाश दास स्वामीजी (अठाणा वाले) के मुखारविंद से 27 से 29 अक्टूबर को अम्बा पैलेस, झाबुआ में कथा — प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे

झाबुआ।
श्री संकटमोचन सेवा समिति, हनुमान टेकरी एवं श्री कष्टभंजनदेव भक्त मंडल, झाबुआ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27, 28 एवं 29 अक्टूबर 2025 को श्री हनुमंत चरित्र कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कथा श्री कष्टभंजनदेव सालंगपुरधाम के परम पूजनीय संत शास्त्री श्री हरीप्रकाश दास स्वामीजी (अठाणा वाले) के मुखारविंद से प्रवाहित होगी।
कथा का स्थान अम्बा पैलेस, झाबुआ रहेगा तथा प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक श्रद्धालुजन इस आयोजन का लाभ उठा सकेंगे।