बैंकिंग
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की समीक्षा बैठक संपन्न
केसीसी ऋण के 80% लक्ष्य पूरे किए जाएं- महाप्रबंधक आर.एस. वसुनिया
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ पीली कोठी में शाखा पर्यवेक्षकों एवं संस्था प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक के महाप्रबंधक आर.एस. वसुनिया द्वारा अनेक विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक में कार्यसूूूची अनुसार विषयों पर विस्तृत समीक्षा में ऋण वसूली माह मार्च में रेगुलर 100% तथा कालातीत ऋण 80% वसूली के निर्देश दिए गए। इसमें कमी होने पर कार्य के प्रति लापरवाही मानी जाकर कार्रवाई किए जाने साथ ही अमानत विधि के अनुसार पूर्ति करने के भी निर्देश जारी किए गए।
बैठक में उल्लेखित मुख्य बिंदु
- आदेशित आगामी ऋण वितरण हेतु किसानों के एनसीएल 20 मार्च तक तैयार करने
- वार्षिक सत्र 15 अप्रैल तक बनाए जाने
- उपार्जन कार्य के संबंध में कार्यवाही पूर्ण करने
- किसानों की मांग अनुसार बीज भंडारण मांग आकलन कर अवगत कराने
- खाता खसरा नकल एवं अन्य सुविधाएं जो समितियां कॉमन सर्विस सेंटर पर संचालित हैं के बेहतर प्रबंधन
- व्यवसाय को बढ़ाने
- वसूली में वैधानिक कार्यवाही, वाद दायर कर इस योजना के माध्यम से प्रगति लाने
- केसीसी धारी के आधार नंबर, मोबाइल नंबर का विवरण पूर्ण करने के भी निर्देश जारी किए जाने हेतु आदेशित किया गया
इसके अतिरिक्त विशेष वार्ता
- पशुपालन लोन के बनाने हेतु चर्चा
- लाडली बहना योजना अंतर्गत खाते खोले जाने तथा
- पीडीएस की दुकानों पर सेल्समैन को ईकेवाईसी करने के निर्देश जारी किए गए
इस अवसर पर बैठक में बैंक के महाप्रबंधक, साहित्य संस्था प्रबंधक, पर्यवेक्षक समिति प्रबंधक एवं क्षेत्रीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिमांशु त्रिवेदी, प्रधान संपादक, भील भूमि समाचार पत्र