सामाजिक/धार्मिक

करणी सेना की पहल को शहरभर से समर्थन: गणेश पंडालों में जनजागरण की गूंज

करणी सेना परिवार झाबुआ द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।

पत्रक के मध्य से पांडाल समितियों से धार्मिक मर्यादा और देवी-देवताओं की प्रतिष्ठा बनाए रखने का निवेदन किया गया है।

  • अश्लील फिल्मी गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध
  • मर्यादित पहनावा एवं शालीन आचरण का पालन
  • पूरे कार्यक्रम में पूजा-पाठ और आस्था पर विशेष ध्यान

करणी सेना परिवार की पहल को झाबुआ शहर ने पूरे उत्साह से सराहा।

तहसील प्रभारी आशुतोष सिंह सिसौदिया की अगुवाई में और नगर अध्यक्ष पलाश सिंह कछावा, नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान,
नगर रैली प्रभारी आदित्य सिंह चौहान तथा करणी सेना कार्यकारिणी सदस्य दिग्विजय सिंह राठौर की सहभागिता के साथ विभिन्न गणेश पंडालों में विषय प्रस्तुति हुई, जिसे व्यापक समर्थन मिला।

23 अगस्त: आमंत्रण पत्रक विमोचन से शुरुआत, उमड़ी भीड़ ने बढ़ाया हौसला

इस पहल को आगे बढ़ाते हुए 23 अगस्त को सर्वप्रथम झाबुआ यूथ भगवा चौक, झाबुआ के आमंत्रण पत्रक विमोचन में सहभागिता हुई।
उपस्थित जनों की अभूतपूर्व संख्या देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
इसके उपरांत दल ने निम्न पंडालों में विषय रखा, जहां सबने पहल का स्वागत किया:

  • छोटे तालाब शंकर मंदिर के पास
  • हाउसिंग बोर्ड अंबे माता मंदिर
  • लक्ष्मी नगर गणेश मंडल
  • विवेकानंद गणेश मंडल
  • LIC कॉलोनी गणेश मंडल
  • ग्रीन गोल्ड कॉलोनी गणेश मंडल

इस पूरे चरण की अगुवाई आशुतोष सिंह सिसौदिया (तहसील प्रभारी) ने की और उनके साथ
पलाश सिंह कछावा (नगर अध्यक्ष), राघवेंद्र सिंह चौहान (नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष),
आदित्य सिंह चौहान (नगर रैली प्रभारी) तथा दिग्विजय सिंह राठौर (करणी सेना कार्यकारिणी सदस्य) सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

24 अगस्त: भगवा चौक राजगढ़ नाका पर व्यापक बैठक—सभी पंडाल प्रमुखों का समर्थन

24 अगस्त को “जय माता दी” के उद्घोष के साथ
भगवा चौक राजगढ़ नाका पर जुटान हुआ, जिसमें
झाबुआ यूथ भगवा चौक के विनय वर्मा और परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष आशीष जी चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पानी की स्थिति को देखते हुए रातितलाई, गोपाल कॉलोनी और मोझीपड़ा क्षेत्र के सभी गणेश पंडालों के प्रमुखों को भगवा चौक बुलाकर विषय से अवगत कराया गया।
करणी सेना परिवार की इस पहल का सभी ने स्वागत किया और समर्थन देते हुए आश्वस्त किया कि वे पूरे मनोयोग से पालन करेंगे।

अगली कड़ी: सिद्धेश्वर कॉलोनी से बड़े तालाब तक सतत संवाद

पहल को आगे बढ़ाते हुए टीम ने अपने विषय पर निम्न स्थानों पर जाकर संवाद किया:

    • सिद्धेश्वर कॉलोनी
    • गैस एजेंसी (नियर MPEB)
    • बाबेल कंपाउंड
  • बड़ा तालाब क्षेत्र के गणेश पंडाल

सभी स्थानों पर पहल को अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और आयोजकों ने
पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

समग्र रूप से, झाबुआ के विभिन्न गणेश पंडालों में हुए इन सतत संवादों ने समुदाय-भागीदारी को नई गति दी है। करणी सेना परिवार की यह मुहिम सामूहिक जागरूकता और समन्वित सहयोग के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!