इनके पिता कुश्ती मे दो बार केशरी रहे एवं अनेकों उपलब्धियों समेत आयरन गेम्स के झाबुआ से राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे। पिता कोच सुशील बाजपेई (पहलवान) एवं माता सुनीत बाजपाई दोनों ही शासकीय सेवारत हैं।
श्रद्धा एवं यशस्विनी कराटे की स्टेट मेडलिस्ट रह चुकी हैं। विख्यात कोच सचिन कृष्णा से इन्होंने कराटे की शिक्षा ली एवं अपनी पढ़ाई पूरी कर एक ने फायर इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया तो दूूसरी हाई कोर्ट एडवोकेट बन गई है। दोनों ने मिलकर श्री सुयश फायर एंड सेफ्टी फर्म की स्थापना करी है। यशस्विनी ने मास्टर्स इन जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन जुकेशन– मास्टर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार भी किया है, अब दोनों पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं।