झाबुआ विधानसभा में पेयजल संकट से राहत के लिए टैंकरों का वितरण
विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया द्वारा पेयजल समाधान की पहल, बिना राजनीतिक भेदभाव के ग्रामीणों को लाभ

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने अपनी विधायक निधि से विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल टैंकरों का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. भूरिया ने स्पष्ट किया कि सभी टैंकर बिना किसी राजनीतिक दुर्भावना के वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवश्यकता अनुसार पेयजल, विद्युत और अन्य निर्माण कार्य विधायक निधि से कराए जाएंगे।
झाबुआ नगर पालिका को भी दो टैंकर प्रदाय किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने जानकारी दी कि नगर पालिका के अलावा ग्राम पंचायत डूगुरालालू, ढेकलबड़ी के टिकड़ीमोती, फुलधावड़ी, काकरादरा, कोयाधारिया, आम्बाखोदरा में भी पेयजल टैंकर वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी समय में जहां भी टैंकर की आवश्यकता होगी, वहां प्राथमिकता से प्रदाय किया जाएगा।
इसके अलावा जिन पंचायतों में विकास की आवश्यकता है, वहां विद्युतिकरण सहित अन्य आवश्यक कार्य भी शीघ्र कराए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी मिलन पटेल, कांग्रेस पदाधिकारी मानसिंह मेड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, शहर अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौर, शहर उपाध्यक्ष वसीम सैयद, सरपंच एवं पार्षद मालू बने डोडियार, धुमा भाई, अब्दुल करीम, गोलू कुरैशी, रसीद कुरैशी, धुमा भाभोर, कांग्रेस कार्यकर्ता वसीम खान, बबलू कटारा, सायरा बानो, युवक कांग्रेस के गुलरेज कुरैशी, शंकर निनामा, पेमाभाई (जनपद सदस्य), कैलाश भाई, विजय शाह सहित संबंधित पंचायतों के पदाधिकारी एवं ग्रामीण कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093