भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने की जिले वासियों से विशेष अपील
30 अप्रैल को 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 वे संस्करण में देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
30 अप्रैल 2023 को झाबुआ जिले के 981 बूथों पर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संबोधित किए जाने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 100 वा संस्करण है, जो 30 अप्रैल 2023, रविवार को प्रसारित किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने की विशेष अपील
प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश-विदेश के श्रोताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जिले की 3 विधानसभाओं के चिन्हित 300 बूथों पर इस आयोजन को वृहद रूप दिया जाएगा। इसके अंतर्गत चयनित बूथों पर सौ सौ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की बात कही गई। भूरिया द्वारा समस्त जिले वासियों से इस कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार पत्र