26 जुलाई से निकलेगी शिवम कांवड़ यात्रा, शिवभक्ति की वर्षों पुरानी परंपरा इस बार भी जीवंत होगी

झाबुआ (संवाददाता)
श्रावण मास के आगमन के साथ ही जिले में शिवभक्ति का वातावरण फिर से बनने लगा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘शिवम कांवड़ यात्रा’ का आयोजन 26 जुलाई 2025 से प्रारंभ होने जा रहा है। यह यात्रा धार्मिक आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता की मिसाल मानी जाती है।
यह पदयात्रा तालावली से प्रारंभ होकर जोबट, रानापुर, झाबुआ, कयडावद, कल्याणपुरा, भगोर, बरखेड़ा होते हुए ऐचनपुरा तक जाएगी, जहाँ इसका समापन होगा।
यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है –
26 जुलाई को यात्रा तालावली से शुरू होकर जोबट पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम रहेगा।
27 जुलाई को जोबट से प्रस्थान कर यात्रा रानापुर पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा।
28 जुलाई को यात्रा रानापुर से झाबुआ की ओर बढ़ेगी। इसी दिन कुछ श्रद्धालु छापरी और रणवास की ओर जाएंगे, जबकि कुछ कांवड़िए कयडावद में रात्रि विश्राम करेंगे।
29 जुलाई को कयडावद से यात्रा कल्याणपुरा, भगोर, बरखेड़ा होते हुए ऐचनपुरा पहुंचेगी, जहाँ यात्रा का विराम होगा।
इस यात्रा का संचालन विगत कई वर्षों से सामाजिक सहयोग और भक्तों की सहभागिता से होता आया है। इस बार भी आयोजन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
यात्रा के प्रारंभ से लेकर समापन तक समस्त व्यवस्थाओं में सहयोग देने वालों में कई समर्पित कार्यकर्ता सक्रिय हैं। इन्हीं में से मनोज शर्मा का उल्लेखनीय योगदान वर्षों से रहा है, जिन्होंने बीते कई आयोजनों में यात्रा संचालन में अहम भूमिका निभाई है।
संपर्क
उपथान शैतान डामोर
मो. 9752288290
शिवम कांवड़ यात्रा – झाबुआ