छत्री चौक बस स्टैंड पर यातायात पुलिस की सक्रियता से बदली तस्वीर: अनुशासन और सहयोग का बेहतरीन उदाहरण

झाबुआ – शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र छत्री चौक बस स्टैंड पर हाल ही में यातायात पुलिस द्वारा की गई मुहिम ने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में एक सकारात्मक बदलाव ला दिया है। खासकर ट्रैफिक कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह चौहान एवं सहकर्मियों के प्रयासों से यह क्षेत्र अब अधिक अनुशासित और सुव्यवस्थित नजर आ रहा है।
फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सड़क किनारे बैरिकेड लगाकर पार्किंग क्षेत्र को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया गया है। इसका सीधा असर यह पड़ा है कि नागरिक अब नियमबद्ध तरीके से अपने दोपहिया वाहन निर्धारित दायरे में ही पार्क कर रहे हैं। लोगों को यदि गलती से भी सीमा के बाहर वाहन खड़ा करने का प्रयास करते देखा जाता है तो ट्रैफिक पुलिस तुरंत सीटी बजाकर उन्हें सार्वजनिक रूप से सावधान करती है।
यद्यपि सार्वजनिक चेतावनी थोड़ी कड़वी लग सकती है, परंतु अनुशासन स्थापित करने का यह तरीका बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है।
इसके साथ ही, यदि कोई महिला या वृद्ध व्यक्ति वाहन सही स्थान पर पार्क नहीं कर पाते हैं, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्वयं उनकी सहायता के लिए आगे आते हैं — यह दर्शाता है कि व्यवस्था के साथ-साथ मानवीयता भी बरकरार है।
स्थानीय दुकानदार एवं ठेला व्यापारी भी इस व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई देते हैं। अब जब उनके ग्राहकों को सुव्यवस्थित पार्किंग मिलने लगी है, तो व्यापार में भी सुधार नजर आ रहा है।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093