झाबुआ नगर में निकला पुलिस का फ्लैग मार्च
आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की अनुशासनात्मक गतिविधि
पुलिस अधीक्षक पद्म विरोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं टीआई रमेश भास्कारे के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
30 सितंबर सोमवार शाम 7:00 बजे पुलिस बल ने कालिका माता मंदिर मार्ग से राजवाड़ा की ओर मार्च किया। फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से थाना कोतवाली झाबुआ का पुलिस बल अगवानी करता नजर आया।
समय-समय पर निकाले जाने वाले पुलिस के फ्लैग मार्च से नगरीय क्षेत्र में मौजूद शरारती एवं असामाजिक तत्वों के मन में भय एवं आम नागरिकों में कानून व्यवस्था के प्रति आस्था का संचार होता है।
फ्लैग मार्च वीडियो:
आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए एवं नागरिकों में सुरक्षा के भाव को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया।
नगर के प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्गों को प्रशस्त करते हुए झाबुआ पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्थाओं के प्रति नागरिकों में विश्वास स्थापित करते नजर आए।
नगर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च बस स्टैंड झाबुआ पर समाप्त किया गया।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093