गुम मोबाइलों की वापसी: पुलिस के ‘ऑपरेशन हेलो’ ने लौटाए 55 लाख के मोबाइल
“मेरा मोबाइल खोने के बाद मुझे बहुत घबराहट हुई थी, क्योंकि उसमें बैंक के ऐप्स और व्यावसायिक जानकारी थी। मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि अब मेरा फोन मुझे कभी वापस मिलेगा। झाबुआ पुलिस की कार्यप्रणाली वाकई सराहनीय है।”-
-श्रीमती रजनी भावेश त्रिवेदी, झाबुआ
“मुझे लगा मेरा मोबाइल अब कभी वापस नहीं मिलेगा। लेकिन पुलिस ने इसे ढूंढ निकाला। मुझे इस बात की भी बहुत खुशी हुई कि मेरा डेटा भी सुरक्षित है। झाबुआ पुलिस को दिल से धन्यवाद!”
-नितेश राठौर, झाबुआ बस स्टैंड किराना व्यापारी
ऑपरेशन हेलो: झाबुआ पुलिस का अनवरत प्रकल्प
झाबुआ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन और साइबर सेल टीम के सहयोग से “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुम हुए मोबाइलों को ट्रैक कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का एक अनुकरणीय कार्य किया है। 2024 में पुलिस ने 400 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 55 लाख रुपये थी। इन मोबाइलों में कई व्यापारियों, छात्रों और आम नागरिकों के महत्वपूर्ण डाटा थे।
सिर्फ झाबुआ ही नहीं, इस अभियान के तहत पुलिस ने गुजरात और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों से भी मोबाइल बरामद किए। झाबुआ पुलिस ने सीमावर्ती राज्यों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से और तकनीकी ट्रैकिंग के माध्यम से मोबाइलों को ढूंढा।
कारगर तकनीकी दक्षता
झाबुआ पुलिस ने आधुनिक तकनीक जैसे IMEI ट्रैकिंग और लोकेशन ट्रेसिंग का इस्तेमाल किया है। इस तकनीकी सहायता से गुम हुए मोबाइलों की वापसी त्वरित और प्रभावी हुई।
पुलिस ने गुम मोबाइलों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की और अधिकांश मोबाइलों को कुछ ही दिनों में बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को लौटा दिए।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार