मंत्री निर्मला भूरिया और एसपी शुक्ल ने झाबुआ में शुरू किया राज्य स्तरीय नशामुक्ति अभियान
साहित्यकार पियूष सोनी ने गीत लिख-गाकर पुलिस के इस प्रयास को दिया नगर समाज की ओर से सांस्कृतिक सहयोग

झाबुआ, 16 जुलाई 2025 – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना तथा इंदौर ग्रामीण जोन के आईजी श्री अनुराग के निर्देशन में पूरे राज्य में 15 से 30 जुलाई तक चलने वाले “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान की शुरुआत की गई।
इसी कड़ी में झाबुआ जिले में इस अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन झाबुआ से हुई, जहाँ महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीय सुश्री निर्मला भूरिया ने विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।
अपने उद्बोधन में मंत्री महोदया ने कहा कि “यदि समाज संगठित हो जाए, तो नशे की समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।”
पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने कहा कि झाबुआ पुलिस पूरे संकल्प के साथ इस अभियान में लगी है और नशे की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, हाट-बाजार व अन्य स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, पंपलेट और संवाद के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाई जाएगी।
“गीत के माध्यम से जागरूकता” – पियूष सोनी का अनोखा योगदान
इस अभियान में झाबुआ के युवा व्यापारी एवं साहित्यकार श्री पियूष सोनी ने अपनी रचनात्मक सहभागिता दर्ज कराई है। उन्होंने नशा मुक्ति के संदेश को लेकर एक प्रभावशाली गीत स्वयं लिखा और गाया।
इस गीत को तैयार करने के पीछे उनका उद्देश्य पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभ किए गए इस प्रेरणादायक अभियान को और अधिक सशक्त बनाना है।
गीत लिंक:
https://youtu.be/hrMOqkdRmv4?si=r1YNulUveFMMIuVP
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार