सामाजिक/धार्मिक

महाराणा प्रताप जयंती पर झाबुआ में राजपूत समाज द्वारा आयोजित हुआ तीन दिवसीय भव्य आयोजन

शोभायात्रा, पारंपरिक प्रतियोगिताएँ, प्रतिभा सम्मान और स्नेहभोज में दिखी समाज की एकता और गौरव

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजपूत समाज झाबुआ द्वारा तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 27 से 29 मई तक चले इस उत्सव में राजपूताना परंपराओं, शौर्य और सांस्कृतिक विरासत का शानदार प्रदर्शन हुआ। समाज के वरिष्ठजनों से लेकर युवा, मातृशक्ति और बच्चों तक ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

पहला दिन- परंपरा और सौंदर्य का संगम

27 मई को राजपूती श्रृंगार एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें राजपूताना परिधान में सजी बालिकाओं और महिलाओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
जूनियर वर्ग विजेता: कु. उर्वशी सिंह पंवार, कु. हिमांशी सोलंकी, कु. प्रिंसेस पंवार
सीनियर वर्ग विजेता: श्रीमती जैनिका सोलंकी, श्रीमती रूपम राठौर, श्रीमती जया

इसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता में पारंपरिक कला का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
जूनियर विजेता: कु. महाश्री सोलंकी, कु. हिमांशी सोलंकी
सीनियर विजेता: श्रीमती चंदा पंवार, श्रीमती संगीता पंवार, श्रीमती जेनिका सोलंकी

दूसरा दिन – खेल, ज्ञान और परंपरा

28 मई को कैरम प्रतियोगिता तथा प्रश्नमंच कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कैरम (जूनियर) विजेता: कुं. ऋषभ सिंह सोलंकी (विजेता), कुं. भव्यराज सिंह ठाकुर (उपविजेता)
कैरम (सीनियर) विजेता: सुजान सिंह सांकला (विजेता), ठा. रतन सिंह राठौर (उपविजेता)

प्रश्नमंच कार्यक्रम में राजपूत परंपराओं और महापुरुषों से संबंधित ज्ञान की प्रतिस्पर्धा हुई, जिससे युवाओं में इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ी। यह आयोजन राजपूत भवन, बसंत कॉलोनी में हुआ।

तीसरा दिन – शौर्य यात्रा, सम्मान और समरसता का संगम

वीडियो:

 

29 मई को नगर के राजवाड़ा चौक से भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। सफेद कुर्ता-पायजामा, साफा, राजपूतानी पोशाकों से सजे समाजजन भगवा ध्वज लिए नगर भ्रमण पर निकले। मातृशक्ति की गरिमामयी भागीदारी ने आयोजन को विशिष्ट स्वरूप दिया।

इसके उपरांत प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
मेधावी छात्र-छात्राएं:

कु. ईशीका सोलंकी

कु. कृष्णा सिकरवार

कु. योग्या सिसोदिया

कु. स्वाती सोलंकी

कु. कशिश राठौर

कु. अग्रणी रामेड़

विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित:

कुं. अशुमान सिंह राठौर – गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली

कु. ईशाली सोलंकी – पिथौरा वेंटिंग में पुरस्कार

कुं. कीर्तीसिंह चौहान – रक्तदान हेतु

ॐ सूर्यप्रताप सिंह चौधन – राष्ट्रीय आत्मरक्षा मिशन

ठा. लक्ष्मण सिंह चौहान – गौसेवा

श्रीमती चंदा पंवार – निःशुल्क समर कैंप

श्रीमती पुष्पा चौहान – महिला दिवस पर पुरस्कृत

वरिष्ठ समाजजन सम्मान:

श्री सज्जन सिंह चौहान

साफा बाँधने हेतु सम्मान: डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. राघवेंद्र सिंह सिसोदिया, ठा. रविन्द्र सिंह सिसौदिया, रामगोपाल सिंह सोनगरा, ठा. सत्य नारायण सिंह सौनगरा, कु. रविराज सिंह राठौर

सामाजिक समरसता के प्रतीक स्नेहभोज का आयोजन निजी गार्डन में हुआ, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लेकर एकता का परिचय दिया।

विशेष अतिथि:

ठा. श्री नटवरसिंह राठौर (सचिव – जिला क्रिकेट एसोसिएशन)

ठा. श्री रविन्द्रसिंह सिसौदिया (सहा. संचालक – जनजातीय विभाग)

अध्यक्षता:

ठा. श्री सरदारसिंह चौहान (परामर्शदाता, राजपूत समाज)

कार्यक्रम संचालन: ठा. शैलेन्द्रसिंह राठौर

इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष ठा. शम्भूसिंह चौहान, सचिव कुँ. कमलेशसिंह गेहलोत, कोषाध्यक्ष ठा. महेन्द्रसिंह गेहलोत, उपाध्यक्ष एवं समस्त समिति सदस्यों की विशेष भूमिका रही।

समाजजनों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर वे समाज के उत्थान, शिक्षा, परंपरा और संगठन को आगे बढ़ाते रहेंगे।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!