गुमशुदा बालिका रोशनी की सूचना देने वाले को मिलेगा ₹5000 इनाम; शीघ्र दस्तयाबी हेतु तडवी सम्मेलन आयोजित

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में गुमशुदा बालिका रोशनी पिता पिंटू पारगी की शीघ्र दस्तयाबी हेतु पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में तडवी सम्मेलन आयोजित किया गया। सात वर्षीय रोशनी 28 मार्च 2025 से ग्राम सेमलियाबड़ा से लापता है, और झाबुआ पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।
सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने तडवी समुदाय के लोगों से चर्चा कर बालिका की जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया। उन्होंने अपील की कि यदि किसी को बालिका के बारे में कोई सूचना मिले तो तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने पर सूचना दें।
सूचना देने वाले को ₹5000 का इनाम
पुलिस अधीक्षक ने घोषणा की कि बालिका की सही जानकारी देने वाले को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने रोशनी को भूलवश या किसी सकारात्मक कारण से अपने पास रखा है और उसके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं हुआ है, तो वह उसे पुलिस को सौंप दे। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कोई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी।
तडवी समुदाय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा
तडवी समुदाय को सीधे पुलिस से जोड़ने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की घोषणा भी की गई, जिससे किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंच सके।
बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष जोर
सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने समाज को बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोलह वर्ष की उम्र से पहले बच्चों को मोबाइल न दें और कम से कम बारहवीं कक्षा तक उनकी पढ़ाई पूरी कराएं। साथ ही लड़कियों की शादी 18 वर्ष और लड़कों की शादी 21 वर्ष के बाद ही करने की बात कही।
डीजे, दहेज और नशाखोरी पर जागरूकता की अपील
उन्होंने यह भी बताया कि झाबुआ जिले में डीजे और दहेज प्रथा में कमी आई है, जो समाज के लिए एक सकारात्मक बदलाव है। साथ ही, उन्होंने नशाखोरी के दुष्प्रभावों को बताते हुए लोगों से इसे छोड़ने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की।
इस अवसर पर एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. भास्करे, पत्रकार बंधु, साइबर टीम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।