Social/Religious

“शंखनाद” – इनरव्हील क्लब झाबुआ शक्ति की भव्य जिला रैली

झाबुआ। इनरव्हील क्लब झाबुआ शक्ति द्वारा “शंखनाद” शीर्षक से भव्य जिला रैली का आयोजन अम्बा रिसॉर्ट में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 बाहरी सदस्य तथा 100 झाबुआ सदस्य शामिल हुए।

शुभारंभ एवं स्वागत

कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल से पधारी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती विभा सिंह ने किया। दीप प्रज्वलन एवं इनर प्रेयर की जिम्मेदारी जिला सचिव श्रीमती स्मिता बियानी (खंडवा) ने निभाई।
होस्ट क्लब की अध्यक्ष डॉ. शैलु बाबेल ने अपने 24 समर्पित सदस्यों की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया और इंदौर, भोपाल, नीमच, महू, रतलाम, पेटलावद, मंदसौर सहित विभिन्न क्लबों से आए सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

निर्णायक मंडल में शामिल श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती शालू जैन, केशव इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल और लिटिल मिलेनियम स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती दुर्गेश भाटी का विशेष स्वागत किया गया। साथ ही, शहर के गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का भी अभिनंदन हुआ।

उद्बोधन एवं प्रस्तुतियाँ

अपने संबोधन में डॉ. शैलु बाबेल ने क्लब के सदस्यों की एकता और समर्पण को इस रैली की सफलता का मूल आधार बताया।
श्रीमती ऋतु सोडाणी ने काव्य रूप में क्लब की तैयारियों को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
नीमच से पधारी संगीता जोशी (रैली कन्वीनर) ने प्रेरक विचार साझा किए, जबकि श्रीमती विधि धारीवाल ने जिला अध्यक्ष का परिचय कराया।
इसके पश्चात श्रीमती विभा सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में रैली की सराहना करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब की 24 सदस्याओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। तत्पश्चात भक्ति कटारिया ने ईश वंदना प्रस्तुत की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

रंगारंग प्रस्तुतियों में सोलो डांस, ग्रुप डांस, नाटक (शादी के साइड इफेक्ट्स), मोटा अनाज प्रतियोगिता, स्टैंडअप कॉमेडी और “सितारे जमीन पर” रैंप वॉक शामिल थे।
निर्णायकों ने इन प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर सराहना की।

रैली के दौरान परोसे गए स्वादिष्ट नाश्ते और भोजन ने भी सभी का मन मोह लिया।

एग्ज़िबिशन एवं विशेष आकर्षण

इस रैली में एग्ज़िबिशन का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती विभा सिंह ने किया। प्रदर्शनी में भोपाल, पेटलावद और झाबुआ की सदस्याओं ने आकर्षक स्टॉल लगाए। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की, जिससे यह आकर्षण का केंद्र बना।

संचालन एवं योगदान

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती निक्की जैन और श्रीमती हंसा कोठारी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में रैली सचिव शीतल जादौन, प्रीती चौधरी, मोना राठौर, क्लब उपाध्यक्ष श्वेता जैन, ISO प्रिया कटकानी, एडिटर सोनम जैन, कोषाध्यक्ष निधिता रूनवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मुक्ता त्रिवेदी, निधि रूनवाल, आरती कटारिया ने विशेष भूमिका निभाई।

अन्य सदस्यों में श्रद्धा जैन, दीपा सोनी, पूजा शाह, खुशबू रूनवाल, नेहा संघवी, निकिता जैन, स्वीटी पाठक, रक्षा जैन, परी गदिया ने भी समर्पित योगदान दिया।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!