झाबुआ की बेटी हंसिका ओम जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया
झाबुआ शहर की कला संस्था “टोटल म्यूजिक आर्ट एवं डांस ” की छात्रा हंसिकाओम जोशी ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया
गत दिनों श्री नृत्यांजलि भारतीय कला और संस्क्रति विरासत केंद्र ( नई दिल्ली ) एवं गिविंग हैंड्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर ” श्री महाकालेश्वराय सांस्कृतिक महोत्सव” का आयोजन किया गया। आयोजन का निर्देशन कला जगत में विश्व ख्याति प्राप्त गुरु डॉ. सुमिता दत्ता रॉय , गिरीश मित्तल एवं आयोजक के रूप में श्री संदीप रॉय ने किया। उल्लेखनीय है कि झाबुआ शहर की कला संस्था “टोटल म्यूजिक आर्ट एवं डांस ” की छात्रा हंसिका ॐ जोशी ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया। हंसिका की नृत्यशैली व उसकी शानदार प्रस्तुति को देखते हुए उसे राष्ट्रीय “शशिकला ” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। हंसिका के गुरु राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री शुभम खोवाल सर है जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े खिताब अपने नाम किये है एवं सेकड़ो छात्रों को कला जगत में बड़े मुकाम तक पहुचा चुके है। इस कार्यक्रम में देश के 18 राज्यो के 253 छात्रों ने हिस्सा लिया एवं देश के बाहर नेपाल व बांग्लादेश के भी छात्र सम्मिलित हुए। झाबुआ की बेटी हंसिका ने सभी मात देते हुए ये गौरव हासिल किया , शहर की कला संस्था टोटल म्यूजिक पर गुरु विपुल सारोलकर संगीत, नृत्य, चित्रकला जैसे क्षेत्र में कई छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवा चुके हैं। हंसिका जोशी पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर (हिमाचल) शिमला में अपनी प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर संस्था सदस्यों एवं परिवार जनों ने बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की।