मंत्री नागर सिंह चौहान का बयान: नशे और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
D4 अभियान की होगी शुरुआत, ईसाई धर्म अपनाकर आरक्षण का लाभ लेने वालों को कोर्ट में देंगे चुनौती

अलीराजपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का बयान चर्चा में आ गया है। मंच से बोलते हुए उन्होंने जिले में बढ़ते नशे और धर्मांतरण पर सख्त रुख अपनाने की बात कही। मंत्री चौहान ने घोषणा की कि अलीराजपुर जिले से D4 अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत ईसाई धर्म अपनाकर आदिवासी आरक्षण का लाभ उठाने वालों की पहचान कर उन्हें कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंचों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे ऐसे लोगों की सूची तैयार करें, ताकि उनके आरक्षण और नौकरी के लाभों की जांच की जा सके।
नशे की लत से परेशान युवा, अभिभावकों को दी चेतावनी
मंत्री नागर सिंह चौहान ने जिले में बढ़ते नशे की लत पर चिंता जताते हुए कहा कि “भगत का बेटा भगत और नगत का नगत बनता है।” उन्होंने मंच से स्पष्ट किया कि नशे के कारण युवा आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठा रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और नशे से दूर रखें। मंत्री चौहान ने यह भी कहा कि प्रशासन ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखेगा और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सरकारी हॉस्टलों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कार्यक्रम के दौरान मंत्री चौहान ने सरकारी हॉस्टल और स्कूल अधीक्षकों की लापरवाही पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिले में कई छात्रावासों की स्थिति ठीक नहीं है, जिससे आदिवासी छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे इन व्यवस्थाओं में सुधार करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।