“आज की पार्टी मेरी तरफ से”-JPL की विजेता टीम अमन इंडियंस के मालिक हनीफ लोधी ने बांटी खुशियां
खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान
अप्रैल माह में उत्कृष्ट मैदान झाबुआ पर सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट ‘बालाजी मोटर्स- झाबुआ प्रीमीयर लीग’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों में अमन इंडियंस की टीम द्वारा लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
टीम के लिए कप्तान शाहिद अली लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब से नवाज़े गए। टीम के मालिक हनीफ लोधी को आयोजकों द्वारा प्रथम पुरस्कार के रुप में 1 लाख रुपए दिए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रथम पुरस्कार के प्रायोजक जावेद लाला रहे जो खुद एक उत्कृष्ट क्रिकेट प्लेयर होने के साथ साथ एक समाजसेवी के रूप में लंबे समय से रक्तदान के उत्तम मानव सेवा के कार्य से भी जुड़े हैं।
सम्मान समारोह
शनिवार 6 मई 2023 को अमन इंडियंस के ओनर हनीफ लोधी द्वारा झाबुआ में खेल जगत से जुड़े समाजसेवियों, जेपीएल आयोजकों, मुख्य प्रायोजक बालाजी मोटर्स के अशोक शर्मा, प्रथम पुरस्कार के प्रायोजक जावेद लाला समेत सभी महत्वपूर्ण सहयोगियों और श्रेष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। स्थानीय शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ सहभोज का आयोजन भी रखा गया।
अमन इंडियंस के ओनर भाई हनीफ लोधी बहुत नेक दिल और उदार इंसान हैं, हमारी खुशनसीबी है की भाई हनीफ लोधी हमारे अजीज़ मित्र हैं- सामाजिक महासंघ महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उमंग सक्सेना
भाई हनीफ लोधी की सज्जनता और समरसता पूर्ण व्यक्तित्व सबको अपनेपन की भावना में बांध लेता है- बिट्टू सिंगार, अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद झाबुआ
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर कार्यक्रम का बेजोड़ संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक महासंघ के महासचिव उमंग सक्सेना द्वारा किया गया।
आयोजन में विशेष रूप से समाजसेवी हाजी अब्दुल रहमान शेख, रामेश्वर सोनी, एडवोकेट स्वप्निल सक्सेना, लाला शाह, अजय रामावत, सुनील चौहान, लाला कप्तान, नजरू मेड़ा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी, व्यापारी संघ सचिव हिमांशु त्रिवेदी, मुज्जमिल खान, अभिजीत बेस, गुलरेज कुरेशी, पार्षद करीम, महेश बैरागी, एडवोकेट यूनुस लोधी, हाजी मोहम्मद यूसुफ बागवान, सामाजिक महासंघ अध्यक्ष नीरज राठौर, जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष पंकज मोगरा, रोटरी क्लब सचिव मनोज कटकानी समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों का आभार एडवोकेट यूनुस लोधी द्वारा व्यक्त किया गया।
हिमांशु त्रिवेदी, अध्यक्ष पत्रकार महासंघ झाबुआ