सामाजिक/धार्मिक
झाबुआ में 28 जुलाई को निकलेगी भव्य नर्मदा कांवड़ यात्रा
6 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर पर होगी रूपरेखा बैठक व फ्लेक्स विमोचन

झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झाबुआ नगर से पवित्र नर्मदा कांवड़ यात्रा का आयोजन 28 जुलाई को किया जा रहा है। “सारे तीर्थ बार-बार, कांवड़ यात्रा एक बार” के उद्घोष के साथ यह यात्रा सनातन संस्कृति के प्रवाह को निरंतर आगे बढ़ाने का माध्यम बन रही है।
इस यात्रा में नगर के समस्त सनातनी परिवारों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों सहित सभी धर्मप्रेमियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
व्यवस्थापक रविराज सिंह राठौड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा की तैयारी, प्रचार-प्रसार एवं फ्लेक्स विमोचन हेतु द्वितीय बैठक 6 जुलाई, रविवार को संध्या 7 बजे मनकामेश्वर महादेव मंदिर (पानी की टंकी के पास) रखी गई है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार