चक्का जाम और पुलिस पर पथराव करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 5 एफआईआर दर्ज

चक्का जाम के दौरान पुलिस पर पथराव
दिनांक 05.03.2025 को ग्राम करड़ावद बड़ी में डी.जे. संचालकों और वाहन चालकों ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर हनुमान मंदिर के आगे इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आर.सी. भास्करे ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से अतिरिक्त बल की मांग की, लेकिन उपद्रवी नहीं माने और लगातार पथराव करते रहे।
प्रशासन की समझाइश और संयमित कार्रवाई
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम श्री भास्कर गाछले, तहसीलदार श्री सुनील डावर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी। पुलिस ने धैर्य और संयम बनाए रखते हुए सिर्फ आंसू गैस का उपयोग किया, किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया गया। प्रशासन ने बताया कि गांव के सरपंच, तडवी और पटेलों द्वारा भी डी.जे. बंद करा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भीड़ नहीं मानी और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पथराव जारी रखा।
मुख्य आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
इस पथराव में ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी कोतवाली रमेशचंद्र भास्करे, थाना प्रभारी मेघनगर के.एल. बरकडे एवं रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए। इस पर थाना कोतवाली में धारा 132, 121(2), 296, 351(3), 324(4), 285, 191(2), 190, 61(2) बी.एन.एस. तथा 3/4 लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम 1984 के तहत तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं।
इसके अलावा, चालक सुरेंद्र बघेल व प्रआर. 434 सुभाष मुवेल की शिकायत पर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे चक्का जाम करने के संबंध में धारा 126(2), 191(2) बी.एन.एस. के तहत दो और एफआईआर दर्ज की गईं। कुल 32 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पांच एफआईआर दर्ज की गईं।
आदतन आरोपियों रवि पिता बाबु डामोर, अविनाश पिता राजु डामोर, कमल पिता अकरम डामोर, रामचंद्र पिता छगन डामोर, पिंटू पिता खेमचंद डामोर (सभी निवासी करड़ावद बड़ी) और महेश पिता अकु पारगी (निवासी नवापाड़ा मेघनगर) के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई शुरू की गई है। कलेक्टर महोदय झाबुआ द्वारा इन आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार