झाबुआ: शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत स्मृति में निकली मशाल यात्रा
अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल और भगत सिंह भी किए गए याद

27 फरवरी शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत की स्मृति में मशाल यात्रा निकाली गई।
अविभाजित झाबुआ की धरती पर जन्मे देश के वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर झाबुआ में मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जागरण मंच के बैनर तले नगर के गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों समेत एक बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा मशाल यात्रा में सहभागिता की गई।
मशाल की लौ चंद्रशेखर आजाद द्वारा जलाई गई स्वतंत्रता की अग्नि का प्रतीक मानी गई।
आजाद चौक झाबुआ पर राष्ट्रीय महानायक की स्मृति में सबसे पहले आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मनीष जी त्रिवेदी, जय बजरंग व्यायाम शाला के सुशील जी वाजपेई एवं स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत कमलेश जी शुक्ला आमंत्रित किए गए।
अधिवक्ता विश्वास शाह एवं व्यापारी वैभव कोठारी द्वारा देशभक्ति कविताओं का वाचन किया गया। आजाद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि चढ़ाकर श्रद्धा निवेदित की गई, इसके उपरांत नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई मशाल यात्रा विजय स्तंभ पर संपन्न की गई।
वीडियो:
आयोजन में हर धर्म, हर समाज, हर वर्ग के लोगों की उपस्थिति से शहीद चंद्रशेखर आजाद के साथ-साथ अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह आदि के बलिदान को जीवंत श्रद्धांजलि दी गई।
व्यस्थापकों ने विशेष रूप से जिला प्रशासन से तसीलदार सुनील डावर, पटवारी धुलेसिग़ सिंगाड, एवं पुलिस बल के जवानों का व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
संपूर्ण आयोजन में व्यवस्थापक के रूप में जय बजरंग व्यायाम शाला के सदस्यों, वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार द्विवेदी, नारायण जी ठाकुर, राजीव शुक्ला, सौरभ सोनी, राकेश केवड़, मनोज पांचाल, तारेंद्र कटरा, थावरिया अमिलियर, सुशील वाजपेई आदि ने योगदान दिया। संचालन हिमांशु त्रिवेदी द्वारा किया गया।