साइबर सुरक्षा अभियान ‘सेफ क्लिक’: झाबुआ पुलिस ने 3 दिनों में 5,770 लोगों को किया जागरूक

झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में जिले में 01 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक विशेष साइबर सुरक्षा अभियान सेफ क्लिक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
04 फरवरी को 16 कार्यक्रमों में 2,360 लोगों, 05 फरवरी को 13 कार्यक्रमों में 1,860 लोगों, और 06 फरवरी को 12 कार्यक्रमों में 1,550 लोगों को जागरूक किया गया।
साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जन-जागरूकता
साइबर टीम, रक्षा सखी टीम व पुलिस अधिकारियों ने स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण इलाकों में जाकर आमजन को साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं, उनके प्रकार और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग जैसे अपराधों से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी धोखाधड़ी, इन्वेस्टमेंट व लोन के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी के बारे में बताया गया। साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने का आग्रह किया गया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, MPHIN/2023/87093