जैन मंदिर में चोरी की घटना को लेकर जैन समाज ने वाहन रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सकल जैन समाज ने दिखाई एकजुटता, वाहन रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
छोटी पिटोल जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश, पुलिस से शीघ्र कार्यवाही की मांग
श्वेतांबर, दिगंबर, स्थानकवासी व तेरापंथ – चारों पंथों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित, CCTV फुटेज में चोर स्पष्ट
झाबुआ।
छोटी पिटोल स्थित पवित्र जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा, पूजन सामग्री और दानपेटियों की चोरी के विरोध में सोमवार को सकल जैन समाज द्वारा एक विशाल वाहन रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और चोरी गए धार्मिक सामान की वापसी की मांग की गई।
रैली व ज्ञापन वीडियो:
रैली में जैन समाज के चारों प्रमुख पंथ – श्वेतांबर, दिगंबर, स्थानकवासी और तेरापंथ के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। ज्ञापन में बताया गया कि यह घटना 11 अप्रैल की रात की है, जब चोरों ने मंदिर के दो दरवाजे तोड़कर भगवान की 27 इंची पाषाण प्रतिमा, दो पीतल प्रतिमाएँ, आभूषण, पूजन सामग्री, छत्र और नकद राशि चुरा ली। यह भी उल्लेख किया गया कि इससे पूर्व भी मंदिर में चोरी हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
समाजजनों ने पुलिस को सौंपे गए CCTV फुटेज में 6 से 7 चोर स्पष्ट रूप से दिखने की बात कही। इस गंभीर विषय पर पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में मूर्तिपूजक श्वेतांबर श्रीसंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता, अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी, सचिव अनिल रूनवाल, और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। सभी ने इस घटना को केवल चोरी नहीं, बल्कि धार्मिक भावना पर हमला बताया।
सकल जैन समाज ने यह स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो समाजजन आगामी समय में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार