अयोध्या बस्ती बनी नशे का अड्डा: छोटे बच्चों से करवा रहे हैं धंधा, महिलाएं और व्यापारी परेशान!
अयोध्या बस्ती, वार्ड नंबर 18 – शहर के हृदय में स्थित अयोध्या बस्ती अब नशे के अड्डे में तब्दील होती जा रही है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने बताया कि सिद्धेश्वर शनि मंदिर के पास खुलेआम नशे का व्यापार चल रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
छोटे बच्चों को बनाया नशे के धंधे का मोहरा
बस्ती के रहवासियों ने बताया कि यहां नशे का व्यापार करने वाले लोग खुद भी नशे की गिरफ्त में हैं और अब उन्होंने बच्चों को भी इसमें धकेल दिया है। यह लोग खुद सामने नहीं आते, बल्कि मासूम बच्चों के हाथों नशे का सामान ग्राहकों तक पहुंचवाते हैं। महिलाओं और व्यापारियों के लिए यह माहौल बेहद असुरक्षित हो गया है।
चोरी की घटनाएं बढ़ीं, व्यापारी भयभीत
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। राह चलते लोगों के पर्स और मोबाइल छीने जा रहे हैं। बस्ती के व्यापारी आए दिन होने वाली चोरी से परेशान हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
वही अपराधी फिर कर रहे हैं गंदा खेल
रहवासियों का कहना है कि कुछ समय पहले पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा था, वही लोग अब फिर से नशे के कारोबार में सक्रिय हो गए हैं। इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि इलाके को नशामुक्त बनाया जा सके।
निवासियों की पुलिस प्रशासन से गुहार
बस्ती के लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। महिलाएं, व्यापारी और आम नागरिक इस माहौल से त्रस्त हैं और चाहते हैं कि पुलिस इन मामलों को गंभीरता से ले।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093