आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस पुलिस के 2 गश्त वाहनों से अब हाईवे होंगे और भी सुरक्षित
हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और अन्य हाईवे पर बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि इन वाहनों से संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी होगी और हाईवे को अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा।
चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष: बच्चों के लिए सुरक्षित और सहज स्थान
झाबुआ पुलिस कंट्रोल रूम पर आज चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा किया गया। यह कक्ष पुलिस परिसर में आने वाली महिलाओं के बच्चों को सुरक्षित और खुशहाल माहौल प्रदान करेगा, जहां वे सहज महसूस करेंगे।
अटकन-चटकन 2.0 पत्रिका: साइबर अपराधों से बचने की शिक्षा
कार्यक्रम में अटकन-चटकन 2.0 पत्रिका का विमोचन किया गया। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों और उनके परिवारों को साइबर अपराधों और अन्य खतरों से बचने की शिक्षा और मार्गदर्शन देना है।
हेलमेट वितरण: सड़क सुरक्षा को बढ़ावा
कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हेलमेट का वितरण भी किया गया। यह पहल सड़क पर होने वाले हादसों को कम करने और नागरिकों को आत्मसुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से की गई।
जिला कलेक्टर द्वारा सराहना
जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किए गए यह नवाचार झाबुआ में सामाजिक और मॉडल पुलिसिंग के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष, हाईवे पेट्रोलिंग और हेलमेट वितरण जैसे प्रयास झाबुआ के नागरिकों को लाभ पहुंचाएंगे।
अतिथियों का आभार और कार्यक्रम की सफलता
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे ने सभी अतिथियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, आरटीओ कृतिका मोहटा, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093