बेजोड़ पुलिसिंग: व्यापारी से लूट के सभी 6 अपराधी 2 दिन में गिरफ्तार
बेजोड़ पुलिसिंग: झाबुआ के व्यापारी से झाबुआ-पारा रोड़ पर हुई लूट के सभी 6 अपराधी 2 दिन में गिरफ्तार
लूट की वारदात
दिनांक 27 जुलाई दोपहर 12:15 बजे झाबुआ के प्लास्टिक व्यापारी महेंद्र पिता वर्धमान जैन से झाबुआ-पारा रोड पर चार अज्ञात अपराधियों ने 1 लाख रुपए लूट लिए। सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी प्लास्टिक व्यापारी महेंद्र जैन बाबेल चौराहे पर व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित करते हैं।
कालीदेवी एवं पारा क्षेत्र में बेंचे गए सामान के उधारी का पैसा कलेक्शन करने महेंद्र एवं दुकान का कर्मचारी डेविड पिता रतनसिंह पारा से झाबुआ लौट रहे थे। पारा रोड पर डॉक्टर घाटी नाम की जगह पर दोपहर 12:15 बजे चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा कलेक्शन किया एक लाख आंठ हज़ार रुपए व्यापारी से लूट लिया गया।
व्यापारी महेंद्र द्वारा थाना कोतवाली झाबुआ में शिकायत दर्ज कराई गई।
त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में अपराधियों की धर पकड़ हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी रूपरेखा यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों द्वारा मात्र दो दिन में अपराधियों को पकड़ लिया गया।
अपराध का खुलासा
दिनांक 30 जुलाई को पुलिस द्वारा लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि व्यापारी महेंद्र के साथ कलेक्शन पर गया कर्मचारी डेविड पिता रतनसिंह पुलिस द्वारा संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया गया। गठित पुलिस टीमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर डेविड से सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसके द्वारा अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध कारित करना स्वीकार किया गया।
डेविड ने अपने साथी राकेश निनामा को निगरानी (रेकी करने) की जिम्मेदारी सौंपी। चार अन्य साथी विकास भूरिया, विनोद मोहनिया, जिगर बाफना एवं शैलेश डामोर निवासी कयडावद एवं गोला छोटी द्वारा मिलकर नकाब पहनकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
जप्त सामग्री
1. नगदी 108780 रूपए
2. दो मोटर साईकिल किमती 2,46,000 रुपए एवं 50000 रुपए
अपराधियों की पकड़ में विशेष योगदान एवं सरहानीय कार्य
थाना प्रभारी रमेश चन्द्र भास्करे, उनि अशोक बघेल चौकी पारा, सउनि शिवकुमार शर्मा, प्रआर. 89 रईश खान,आर. 615 एलाम, आर. 620 उमेश आर 52 भेरू, आर. 688 जामसिहं, आर. 296 प्रदीप, सउनि प्रवीण पाल, आर गणेश, साइबर टीम आऱ 573 संदीप, आऱ 552 महेश, आर 500 राकेश, आर 235 सुरेश एवं आर. 422 प्रमोद का सराहनीय योगदान रहा।