प्रशासनिक/राजनैतिक
झाबुआ: भानु भूरिया के चयन पर भगवा चौक पर जमकर आतिशबाज़ी

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष के रूप में भानु भूरिया को एक बार फिर नियुक्त किया है।
इस घोषणा के होते ही झाबुआ के भगवा चौक राजगड़ नाका क्षेत्र में भानु भूरिया के समर्थकों, प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाज़ी की। इस अवसर पर बिट्टू सिंगार, अर्पित कटकानी, प्रमोद कोठारी, विजय राजा पंवार, विजय भाबर, अभिजीत बेस, अंकित तोमर समेत अनेक युवा उपस्थित रहे।
प्रदेश संगठन के चुनाव वर्ष 2024 के अंतर्गत जिला अध्यक्ष का चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से जिला चुनाव अधिकारी पंकज जोशी ने भानु भूरिया के नाम की घोषणा की।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला आरंभ हो गया।
पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भानु भूरिया ने संगठन का आभार व्यक्त किया।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार