विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने घोषित किए 1 लाख रुपए; पेंशनर्स की मांगों को मिला सहारा
प्रोग्रेसिव पैशनर एसोसिएशन जिला समिति झाबुआ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

झाबुआ। प्रोग्रेसिव पैशनर एसोसिएशन जिला समिति झाबुआ द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन विधानसभा झाबुआ के लोकप्रिय विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया को उनके कार्यालय पर सौंपा गया। ज्ञापन का उद्देश्य पेंशनर्स की लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग करना रहा।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने किया, जबकि जिला संयोजक सुभाष चन्द्र दुबे ने संगठन की ओर से स्थानीय पेंशनर कार्यालय भवन की मरम्मत हेतु विधायक निधि से सहयोग का निवेदन किया। इस पर विधायक महोदय ने सहर्ष स्वीकार करते हुए ₹1 लाख की स्वीकृति प्रदान की। इस घोषणा का उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
ज्ञापन का वाचन राधेश्याम परमार ने किया, जबकि वरिष्ठ संरक्षक डॉ. के.के. त्रिवेदी ने विधायक से विधानसभा में पेंशनर्स की मांगों को मजबूती से रखने का आग्रह किया।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व गोपाल मंदिर, गोपाल कॉलोनी से लेकर विधायक कार्यालय तक पेंशनर्स ने रैली के रूप में नारे लगाते हुए अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. एल.एस. राठौर, डॉ. के.के. त्रिवेदी, डॉ. के.एच. कोठारी, जिला संयोजक सुभाष चन्द्र दुबे, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ताम्रकार, जितेन्द्र शाह, एम.जे. कुरैशी, जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष पी.डी. रायपुरिया, बी.भी. त्रिवेदी, यशवंत त्रिवेदी, अशोक जैन, मनोज कुमार खाबिया, बहादुर सिंह चौहान, राजेन्द्र कुमार शर्मा, भगवतीलाल शाह, राधेश्याम परमार, राजकुमार देवल सहित महिला प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष सुश्री किरती देवल, श्रीमति सुशीला भट्ट, श्रीमति पदमना त्रिवेदी और अन्य 35 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ संरक्षक डॉ. एल.एस. राठौर ने माननीय विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया एवं सभी पेंशनर साथियों का आभार व्यक्त किया।
– हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार