पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के नेतृत्व में ‘कम्युनिटी पुलिसिंग’ को मिलेगा नया आयाम –13 जुलाई को प्रो. एस.पी. गौतम सिखाएंगे करियर और जीवन के सूत्र

झाबुआ – देश के प्रख्यात पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक, शिक्षाविद् और नीति-निर्माता प्रोफेसर संत प्रसाद गौतम (Prof. S. P. Gautam) का आगमन झाबुआ में हो रहा है। वे 13 जुलाई 2025 (रविवार), प्रातः 11:30 बजे, पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में छात्रों को करियर गाइडेंस तथा आम जनता को जीवन दर्शन पर मार्गदर्शन देंगे।
प्रो. गौतम, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अध्यक्ष रह चुके हैं और गंगा पुनर्जीवन मिशन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने भारत सहित अमेरिका, पुर्तगाल और अन्य देशों से उच्च शिक्षा प्राप्त की है तथा 125 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। वे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति और मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उनकी उपलब्धियाँ केवल विज्ञान तक सीमित नहीं हैं — वे एक संवेदनशील साहित्यप्रेमी, प्रेरक वक्ता और जीवन दर्शन के ज्ञाता भी हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा पीतांबर पंत राष्ट्रीय फेलोशिप, इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड सहित अनेक सम्मानों से नवाजा गया है।
इस अवसर पर जिले के समस्त छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग और नागरिकों से अनुरोध है कि वे समय पर सामुदायिक भवन पहुँचकर इस विशिष्ट संवाद का लाभ लें। प्रतिभागी न केवल करियर से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं, बल्कि प्रो. गौतम से आध्यात्मिक दृष्टिकोण और जीवन की दिशा को लेकर भी संवाद कर सकते हैं।
स्थान: सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन, झाबुआ
दिनांक: 13 जुलाई 2025 (रविवार)
समय: प्रातः 11:30 बजे
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg. MPHIN/2023/87093