प्रशासनिक/राजनैतिक
बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत तीन बालिकाएं पुरस्कृत

आवासीय कन्या शिक्षा परिसर, रामा में सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं में तीन बालिकाओं ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। इन बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक बालिका को कलेक्टर नेहा मीना द्वारा 5000/- रुपये और प्रमाण पत्र दिए गए। इस उपलब्धि पर निशा मेहरा, सहायक आयुक्त झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, महिला बाल विकास अधिकारी बघेल, प्राचार्य आयशा कुरेशी, रेखा डुडवे और समस्त स्टाफ के द्वारा बालिकाओं की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया है।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार, Reg. MPHIN/2023/87093