झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों से सम्मान प्राप्त करने वाली अद्वितीय प्रशासनिक अधिकारी

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 17वें राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के शुभ अवसर पर झाबुआ की जिलाधिकारी श्रीमती नेहा मीना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु वर्ष 2024 का प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम की श्रेणी में जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
पूर्व में मिला था राष्ट्रपति सम्मान: इससे पहले, उन्हें राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा “सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन प्रथाओं पुरस्कार” से भी सम्मानित किया गया था, जिसमें उन्होंने “चुनावी काका-काकी” जैसे स्थानीय सांस्कृतिक प्रतीकों का उपयोग करके मतदाता जागरूकता बढ़ाई।
झाबुआ डीएम नेहा मीना
इस कार्यक्रम के अंतर्गत झाबुआ जिले में मोटी आई अभियान, हर घर जल योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सराहनीय उपलब्धियाँ प्राप्त हुईं। इन योजनाओं के प्रभाव से झाबुआ के सुदूरवर्ती आदिवासी क्षेत्रों में विकास की एक नई धारा प्रवाहित हुई है — हर घर तक स्वच्छ पेयजल, प्रत्येक ज़रूरतमंद को पक्के मकान का संकल्प तथा किसानों की उन्नत फसलें अब साकार रूप ले रही हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए झाबुआ की जिलाधिकारी एवं उनकी समर्पित टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। इस सम्मान हेतु पूरे देश से 16 प्रशासनिक अधिकारियों का चयन किया गया, जिनमें से एक बनकर नेहा मीना ने न केवल झाबुआ, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय मानचित्र पर गौरव प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार प्रतिवर्ष प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को मान्यता देने, उन्हें प्रोत्साहित करने एवं सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने हेतु यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करती है। वर्ष 2024 हेतु इस चयन प्रक्रिया में मंत्रिमंडलीय सचिव की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा 4 अप्रैल को संपन्न साक्षात्कार के उपरांत कलेक्टर नेहा मीना का चयन किया गया।
यह सम्मान केवल एक अधिकारी की नहीं, अपितु पूरे जिले की मेहनत, सेवा भाव और जनकल्याण के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार