गेल इंडिया और आईपीएस स्कूल झाबुआ द्वारा गैस पाइपलाइन जागरूकता शिविर

गेल इंडिया लिमिटेड और इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ गैस पाइपलाइन सेफ्टी के लिए जागरूकता शिविर
इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से गैस पाइपलाइन सेफ्टी के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमान शंकर जी चौहान, वरिष्ठ प्रबंधक, फायर एवं सेफ्टी विभाग, गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा की गई। कार्यक्रम में सीनियर फायरमैन श्रीमान आर. डी. तिवारी भी उपस्थित थे।
वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमान शंकर जी चौहान द्वारा विद्यालय के कक्षा नवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को नेचुरल गैस पाइपलाइन के विषय में जानकारी के साथ-साथ यह बताया गया कि यह दाहोद से झाबुआ तक आ रही है और ये कुल 3 पाइपलाइन हैं जिनके संरक्षण के लिए हमें काम करना है क्योंकि यह एक ज्वलनशील गैस होती है और इसमें कोई गंध ना होने के कारण इसके रिसाव का एकाएक पता नहीं चलता, जिस कारण जागरूकता की अत्यधिक आवश्यकता होती है।
महोदय द्वारा छात्रों को गैस पाइपलाइन की सेफ्टी के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, से भी अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा बताई गई जानकारी के पश्चात महोदय द्वारा छात्रों से प्रश्न भी पूछे गए, जिसमें छात्रा खुशी हाडा, छात्र काव्य जैन -कक्षा नौ, कक्षा ग्यारहवीं से छात्र शिवम दिवाकर तथा छात्रा आसमां शेरानी और फायजा़ खान तथा कक्षा बारहवीं से छात्र ब्रज नागर, अद्वैत शर्मा, दर्शन चौहान, असीम खान तथा छात्रा इशिता खेड़े और प्रक्षा जैन को सही उत्तर देने पर जूट के बैग देकर पुरुस्कृत किया गया, जिससे पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य गैस पाइपलाइन या प्राकृतिक गैस के विषय में छात्रों को जागरूक करना था क्योंकि आज के छात्र कल के नागरिक होंगे और यदि वे जागरूक होंगे तो समाज को भी जागरूक बना सकेंगे।