ईसाई धर्म छोड़ आदिवासी समाज के 5 लोगों ने की घर वापसी
स्वर्गीय संत खूम सिंह महाराज के समाधि स्थल पर आयोजन
आदिवासी संत स्वर्गीय खूमसिंह महाराज के समाधि स्थल महादेव धाम कोकावद में एक परिवार के पांच सदस्यों ने ईसाई धर्म छोड़कर स्वेच्छा से पुनः अपने मूलधर्म सनातन हिन्दू धर्म में घर वापसी की।
घर वापसी की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद विभाग प्रमुख आजाद प्रेम सिंह डामोर ने बताया कि ग्राम पंचायत झेर के तड़वी मकना भाबोर एवं सरपंच जामसिंह भाबोर व साथियों ने घर वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घर वापसी कोकावद धाम के गादीपति संत कमल महाराज ने सनातन विधि विधान से हवन पूजन एवं मंत्रोच्चारण कर संपन्न करवाई।
घारवापासी करने वाले सभी आदिवासी भाई बहनों का आदिवासी समाजजनों द्वारा भगवा वस्त्र और फूलमाला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय संत खूमसिंह जी महाराज पिछले कई दशकों से हजारों लोगों की घर वापसी करवा चुके थे, उसी परंपरा को उनके सुपुत्र संत कमल महाराज पिछले चार वर्षों से लगातार आगे बढ़ा रहे हैं, इसके साथ साथ आदिवासी सामाजिक सुधार के अंतर्गत दहेज, नशा आदि के उन्मूलन सहित आदिवासियों के अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए आदिवासी संत समाज द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।