राम के नाम पर एक हुए झाबुआ नगर के सभी युवा संगठन, इस रामनवमी पर विशेष आयोजन
झाबुआ यूथ क्लब के नेतृत्व में भगवा चौक स्थित गार्डन में रामनवमी को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में होने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवाओं एवं नेतृत्व कर्ताओं की विशेष उपस्थिति देखने को मिली।
झाबुआ यूथ क्लब के विनय वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 1 लाख से अधिक की लागत से निर्मित भगवान श्री राम के राजनगर मार्बल से बने विग्रह(मूर्ति) को स्थानीय सिद्धेश्वर शंकर मंदिर में स्थापित किया जाना है।
सबसे पहले 9 अप्रैल को रामलाल की मूर्ति धूमधाम से भगवा चौक झाबुआ पर लाई जाएगी। यहां बने रामदरबार में 9 दिनों तक अभिषेक एवं विभिन्न भक्तिमय आयोजन किए जाएंगे। इसके बाद 17 अप्रैल रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवा चौक से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा नगर भ्रमण करके प्रभु श्री राम के विग्रह को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित करेगी।
अधिवक्ता विश्वास शाह एवं श्री कृष्णा गौसेवा सदन चारोलीपड़ा के संस्थापक प्रीतेश शाह द्वारा झाबुआ यूथ क्लब के प्रयासों की सराहना की गई एवं यथायोग्य सहयोग की बात कही गई।
प्रति मंगलवार नगर में होने वाले सुंदरकांड के व्यवस्थापक शुभम राठौड़ एवं साथियों द्वारा तन मन धन से अपनी सेवाएं देने का आश्वासन दिया गया।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बबलू गिरी एवं साथी पिंटू सालवी एवं अभिषेक बारिया द्वारा मंदिर में मूर्ति स्थापित किए जाने को सौभाग्य का विषय बताया गया एवं इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने में हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाए जाने की बात कही गई। बैठक में आशीष चतुर्वेदी, हर्षित बेस, दिव्यराज सिंह, बाथू भाबोर, रोशन सावलानी आदि समेत झाबुआ यूथ क्लब एवं नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आभार हर्ष गुप्ता ने व्यक्त किया।
भील भूमि समाचार पत्र, TC: MPHIN 38061
संपादक हिमांशु त्रिवेदी