सौहार्द के साथ मनाई गई ईद-उल-फितर ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज, अमन-चैन की मांगी गई दुआ
झाबुआ जिले में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह से ही ईदगाह, जामा मस्जिद और बावड़ी मस्जिद में एकत्रित होकर विशेष नमाज अदा की। सुबह 8:30 बजे और 9:30 बजे के दरमियान ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। नमाज के बाद इमाम साहब और मौलाना साहब ने देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए विशेष दुआ मांगी।
वीडियो:
गले मिलकर दी बधाइयां, बाजारों में दिखी चहल-पहल
नमाज अदा करने के बाद समाजजन एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह पर शरबत वितरण किया गया और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बाजारों में भी रौनक रही और पूरे शहर में ईद का उल्लास नजर आया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और आदिवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज को बधाइयां दीं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने भी समाज को बधाइयां देते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया।