ग्राउंड रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल और बदली हुई यातायात व्यवस्था
नवागत पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में झाबुआ नगर में यातायात व्यवस्था सुधार के प्रयासों की ग्राउंड रिपोर्ट।
नगर की सकरी गलियां शुरू से ही सुगम यातायात व्यवस्था में बड़ी बाधा सबित होती आईं हैं।
मुख्य रूप से बस स्टैंड, छतरी चौक और राजवाड़ा मार्ग पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जैम हमेशा ही नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनते आए हैं।
नवागत पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के आने के बाद यातायात पुलिस द्वारा नगर के आम नागरिकों समेत व्यापारी संघ, बस चालकों एवं ऑटो रिक्शा चालकों आदि के साथ जन संवाद स्थापित कर नई कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया गया।
इसके अंतर्गत ईमली तिराहे से राजवाड़े की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया
इसी तरह छत्री चौक बस स्टैंड से थांदला गेट की ओर आने वाले ऑटो रिक्शा, लोडिंग एवं चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई
बस स्टैंड क्षेत्र में ठेला गाड़ियों, ऑटो रिक्शा एवं स्कूल की छुट्टी होने के उपरांत बड़े हुए ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए विशेष योजना बनाकर कारगर प्रयास किए गए
नए कप्तान के आने से पुलिस जवानों में नई ऊर्जा भि साफ दिल्ली जा सकती है
ट्रैफिक के विभिन्न मुख्य स्थान पर यातायात कांस्टेबल्स मुस्तैदी से ड्यूटी करते दिखाई देते हैं, रात 8 बजे बाद तक भी बस स्टैंड पर व्यवस्था और अनुशासन देख जा सकता है।
गौरतलब है कि बेहतर यातायात व्यवस्था को अंजाम देने में आर आई अल्केश राए, विजेन मुजल्दा एवं लोकेंद्र खेड़े के प्रयास सराहनीय हैं।
यदि बाजारों में खरीदी करने आने वाले नागरिक अपने वाहनों को जिम्मेदारी पूर्ण व्यवस्थित तरीके से पार्क करें तो बदली हुई यातायात व्यवस्था की मदद से नगर में ‘अवरोध मुक्त यातायात व्यवस्था’ की परिकल्पना साकार होना अब संभव दिखाई देता है।