सामाजिक/धार्मिक

‘नारी के राम’ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री एवं सांसद रहेंगे मुख्य अतिथि

22 मार्च शाम 7 बजे हनुमान टेकरी पर आयोजन

22 मार्च 2023, बुधवार, गुड़ी पड़वा के उपलक्ष में सायं 7.00 बजे, हनुमान टेकरी झाबुआ पर:

‘नारी के राम, नृत्य नाटिका’

विशेष आयोजन

श्री रामकथा में नारी पात्र उनके चरित्र निर्माण की दिशा में किस तरह सहायक रहे, यह समझना अत्यंत आवश्यक है। इसी सूक्ष्म बिंदू पर केन्द्रित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नटेश्वर नृत्य संस्थान बड़वाह के पारगंत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत है – नृत्य नाटिका

मुख्य अतिथि

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार, राज्यमंत्री, स्कूली शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन म.प्र. शासन एवं सांसद गुमानसिंह डामोर, झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नटेश्वर नृत्य संस्थान की प्रस्तुति

नटेश्वर नृत्य संस्थान प्रदेश का जाना माना नाम है जिसके निदेशक हैं श्री संजय महाजन।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु आपको स्वर्णपदक प्रदान किया गया। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर आपके कार्यक्रम नियमित रूप से प्रसारित होते रहते है। नवंबर 2015 में मलेशिया के कुआलालंपुर में विश्व विख्यात ट्वींस टावर में आयोजित पांच दिवसीय दिपावली समारोह में आपने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियाँ दी है।

आयोजन में विशेष सहयोगकर्ता

श्री संकटमोचन सेवा समिति, हनुमान टेकरी के तत्वावधान में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम के प्रयोजन उद्योगपति मनोज भाटी, सामाजिक महासंघ झाबुआ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, चार्टड एकाउंटेंट ओमप्रकाश प्रजापति एवं प्रसादी के लाभार्थी सूर्यकांत व्यास मेघनगर रहेंगे।

हिमांशु त्रिवेदी, प्रधान संपादक, भील भूमि समाचार पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!