सामाजिक/धार्मिक
22 मार्च हिंदू नववर्ष पर सुबह 7.30 पर राजवाड़ा चौक से प्रभात फेरी
सर्व हिंदू समाज करेगा सहभागिता

हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में दिनांक 22 मार्च 2023 की सुबह 7:30 पर भव्य प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
व्यवस्थापक आशीष चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष नगर के सर्व हिंदू समाज की सहभागिता से राजवाड़ा चौक झाबुआ से प्रभात फेरी निकाली जाती है। प्रभात फेरी मुख्य बाजार से बस स्टैंड होते हुए पुनः राजवाड़ा चौक पर संपन्न की जाती है। ध्वजों से सुसज्जित प्रभात फेरी मैं धार्मिक उद्घोष गुंजायमान होते हैं एवं राजवाड़ा चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर पर फेरी का समापन किया जाता है। इसके उपरांत राजवाड़ा चौक पर नीम के शरबत की व्यवस्था की जाती है। इस प्रकार पारंपरिक रीति से प्रतिवर्ष यह आयोजन गरिममय में रुप से संपन्न किया जाता है।