देवझिरी महादेव मंदिर में युवाओं का सफाई अभियान
देवझिरी महादेव मंदिर में युवाओं का सफाई अभियान
झाबुआ, [18/10/24]
झाबुआ स्थित देवझिरी महादेव मंदिर में स्थानीय युवाओं ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। मंदिर के कुंड में कांजी बैक्टीरिया के कारण फिसलन की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए युवाओं ने कुंड की पूरी तरह से सफाई की। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में बिखरे कचरे को भी हटाया गया। इस अभियान का उद्देश्य मंदिर परिसर को स्वच्छ रखना और नियमित सफाई सुनिश्चित करना था।
सफाई विडियो:
इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से शामिल युवाओं ने बताया कि:
“आज देवझिरी महादेव मंदिर, झाबुआ में, हम दोस्तों ने मिलकर मंदिर के कुंड में कांजी बैक्टीरिया के कारण हो रही फिसलन की समस्या को दूर करने के लिए कुंड की सफाई की। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में फैले कचरे को भी साफ कर मंदिर को स्वच्छ किया। हमने यह संदेश भी दिया कि हम जैसे युवाओं को समय निकालकर इस तरह के ईश्वरीय और सामाजिक कार्यों में सहयोग देना चाहिए और मंदिरों की सफाई नियमित रूप से करनी चाहिए। इस कार्य में कुणाल पालीवाल, शिवा सिंगाड़, गौतम, अनिल, मनोहर के साथ महेंद्र, विकास और हरीश ने भी सामाजिक सेवा में योगदान दिया।”
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार