करणी सेना की पहल: गणेश चतुर्थी पर्व पर पंडालों में अभद्र व अश्लील फिल्मी गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध

झाबुआ।
दिनांक 22 अगस्त 2025 को श्री सत्यनारायण मंदिर, झाबुआ में करणी सेना परिवार (झाबुआ इकाई) के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज, झाबुआ यूथ एवं सर्व समाज की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
तहसील अध्यक्ष अमित राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी गणेश चतुर्थी पर्व पर पंडालों में अभद्र व अश्लील फिल्मी गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस हेतु सभी पंडाल समितियों से चर्चा कर संयुक्त पहल की जाएगी।
इसके लिए एक संयुक्त समिति बनाने व वाट्सअप समूह के माध्यम से समन्वय बनाए रखने पर सहमति बनी। साथ ही पंडालों में बैनर व प्रचार के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने, युवाओं को मर्यादित वेशभूषा अपनाने तथा जुलूस व डांस प्रतियोगिताओं में अश्लील गीतों से परहेज़ करने का निर्णय लिया गया।
इस पहल को ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, परशुराम सेना, झाबुआ यूथ भगवा चौक, जैन समाज एवं सर्व समाज का समर्थन मिला।
23 अगस्त 2025 को आयोजित दूसरी बैठक में, तहसील प्रभारी आशुतोष सिंह सिसौदिया ने आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाई। नगर अध्यक्ष पलाश सिंह कछावा ने भी सक्रिय सहयोग किया।
वर्षा के बावजूद नगर एवं तहसील के पदाधिकारियों की उपस्थिति उत्साहजनक रही।
ब्राह्मण समाज से अवलोक शर्मा, अजय बैरागी, गौतम त्रिवेदी, झाबुआ यूथ से विनय वर्मा तथा जैन समाज से शशांक संघवी की मौजूदगी ने बैठक को विशेष महत्व प्रदान किया।
समापन पर नगर अध्यक्ष पलाश सिंह कछावा ने आभार व्यक्त किया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार