सामाजिक/धार्मिक

विश्व हिंदू परिषद कावड़ यात्रा: श्रद्धालुओं की भीड़ से छोटा पड़ा झाबुआ बस स्टैंड 

श्रावण मास के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त 2025 को विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार मालवा प्रांत द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। झाबुआ, कल्याणपुरा, रामा और रानापुर प्रखंडों से आई हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन को भागीदारी से भव्यता प्रदान की।

4 प्रखंडों से निकली 3 किमी लंबी कलश एवं कावड़ यात्रा

सुबह 7 बजे से देवझिरी तीर्थ पर एकत्र श्रद्धालुओं ने दोपहर 12:30 बजे जल भरकर यात्रा प्रारंभ की। सिर पर कलश लिए महिलाएं और युवाओं की दो-दो की कतारों में कंधों पर कावड़ लिए श्रद्धालु धार्मिक जयघोष करते हुए निकले।

“धर्म की रक्षा स्वयं करनी होगी” – सुधांशु पटनायक

बस स्टैंड पर धर्मसभा में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं विहिप केंद्रीय मंत्री सुधांशु पटनायक ने कहा कि हर कार्यकर्ता को धर्म और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना होगा। यह यात्रा हमारी संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति है।

बस स्टैंड खचाखच भरा – ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया

समापन पर झाबुआ बस स्टैंड श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर गया। भीड़ और अनुशासन का अद्भुत संयोजन देखने को मिला। हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के जयघोष में डूबे रहे।

स्थानीय संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत

देवझिरी से बस स्टैंड तक यात्रा मार्ग पर मोहनपुरा, गडवाड़ा, किशनुपरी, राजगढ़ नाका, डीआरपी लाइन, नेहरू मार्ग, बाबेल चौराहा जैसे स्थलों पर पुष्प वर्षा, फलाहार और पेयजल की व्यवस्था की गई।

प्रशासन और स्वयंसेवकों ने संभाली व्यवस्था

पुलिस प्रशासन और विहिप कार्यकर्ताओं ने मिलकर सुरक्षा और व्यवस्था को संभाला। थाना प्रभारी आरसी भास्करे और ट्रैफिक प्रभारी कमल मिंडल के नेतृत्व में ट्रैफिक सुव्यवस्थित रहा।

धार्मिक भावना और आदिवासी परंपरा का मिला संगम

विहिप धर्म प्रसार जिला प्रमुख कमलसिंह महाराज ने इसे श्रद्धा, परंपरा और जनआस्था का अद्वितीय संगम बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विहिप पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!