अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
पुस्तक वितरण, वाटर कूलर, समय सारणी और खेल मैदान सहित कई मुद्दों पर जताई चिंता

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) झाबुआ की शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
समय पर पुस्तकें वितरित करने की मांग
अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं आदर्श महाविद्यालय अध्यक्ष संजय परमार ने कहा कि
पिछले वर्ष विद्यार्थियों को पुस्तकें परीक्षा नजदीक आने के बाद दी गई थीं, जिससे कई विद्यार्थियों के परिणाम प्रभावित हुए। इस बार ऐसी स्थिति न बने,
इसके लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए और अन्य कक्षाओं के छात्रों को शुरुआत से ही पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।
सूचना ग्रुप और सुविधाओं में सुधार
महाविद्यालय की सभी कक्षाओं के लिए बने सूचना ग्रुप में प्राध्यापकों द्वारा सूचनाएं साझा नहीं की जातीं। अभाविप ने मांग की कि नियमित रूप से सूचनाएं ग्रुप पर डाली जाएं। साथ ही, वाटर कूलर हमेशा बंद रहता है और छात्रों को पानी की समस्या होती है। इसे शीघ्र ठीक कर, द्वितीय तल पर एक और वाटर कूलर लगाने की मांग की गई।
समय सारणी और स्वच्छता
अभाविप ने कहा कि 2025-26 की नवीन अध्ययन समय सारणी जल्द से जल्द प्रदर्शित की जाए। महाविद्यालय में नियमित साफ-सफाई और
सभी विषयों की कक्षाएं नियमित रूप से लगाई जाएं।
NSUI पर आरोप और खेल मैदान का मुद्दा
अभाविप के जिला संयोजक अजय भूरिया ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है, लेकिन
NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा दीवारों पर राजनीतिक प्रचार करके परिसर को खराब किया जा रहा है। इस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही, महाविद्यालय का खेल मैदान का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
अभाविप ने चेतावनी दी कि यदि सभी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता
ज्ञापन के दौरान अजय भूरिया (जिला संयोजक),
संजय परमार (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यक्ष),
अमित चौहान (नगर मंत्री), जितेंद्र निनामा (कार्यालय मंत्री), संदीप परमार (उपाध्यक्ष), अनिल बारिया (उपाध्यक्ष), कृष्णा नलवाया, बादल अमलियार, पर्व नीमा, राजेश निनामा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
– संवाददाता, भील भूमि समाचार