झाबुआ: इंदौर पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्रों के लिए भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन
27 दिसंबर 2024 को इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ ने अपने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन, हेड बॉय रोहित चौबे, हेड गर्ल चाहत भटेवरा, प्राचार्या प्रतिनिधि असीम खान और इशिता खेड़े द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
स्वागत नृत्य से हुआ कार्यक्रम का आगाज़
विद्यालय की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। प्राचार्या श्रीमती सरन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज आप जीवन के एक अहम पड़ाव को पार कर रहे हैं। आगामी जीवन में भी इसी तरह निडरता और लगन से हर चुनौती का सामना करें।”
शिक्षकों ने साझा किए खट्टे-मीठे अनुभव
कक्षा 12वीं वाणिज्य के अध्यापक श्री अक्षय जैन ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मिस्टर और मिस आईपीएस का हुआ चयन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस आईपीएस का चयन रहा। मास्टर रोहित चौबे और कुमारी चाहत भटेवरा को इस सम्मान से नवाजा गया। पूर्व छात्रा इशिका खेड़े ने प्रश्नोत्तरी में अपनी उत्कृष्टता से सभी को प्रभावित किया, जिसके लिए उन्हें भी प्राचार्या महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
छात्रों को प्रदान किए गए विशेष उपहार
प्राचार्या श्रीमती सरन ने छात्रों को पोर्टफोलियो और उपहार प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावकों की सराहनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
संचालन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिकाओं श्रीमती शुभा गुप्ता और श्रीमती संजना राठौर ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती राठौर द्वारा किया गया।
यह आयोजन छात्रों और अभिभावकों के लिए यादगार बन गया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093