केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में ‘भारत हैं हम’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में ‘भारत हैं हम’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
झाबुआ, 23 जनवरी 2025। भारत सरकार द्वारा निर्देशित ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता 23 जनवरी 2025 को केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के केंद्र में ‘भारत हैं हम’ नामक लघु फिल्म रही, जिसमें भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की गौरवमयी झलक प्रस्तुत की गई। इस फिल्म के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति की भावना और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य रखा गया। फिल्म प्रदर्शन के पश्चात, छात्रों ने प्रश्नोत्तरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ की प्राचार्या, श्रीमती गौरीमा दीक्षित ने बताया कि इस आयोजन के लिए केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ को विशेष रूप से नामित किया गया था। इस कार्यक्रम में झाबुआ जिले के तीन प्रमुख विद्यालयों – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1, न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ, और केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की वंदना और सभी आगंतुकों के औपचारिक स्वागत के साथ हुआ, जिसे प्राचार्या श्रीमती गौरीमा दीक्षित ने सराहनीय ढंग से निभाया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ की ओर से प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों के लिए विद्यालय द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिसे सभी ने सराहा।
इस आयोजन में विद्यार्थियों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विद्यालय के शिक्षक श्री छोटूलाल पोटर ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यक्रम न केवल शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि छात्रों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानने और उनके योगदान को समझने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान किया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093