Educationalप्रशासनिक/राजनैतिक

झाबुआ यातायात विभाग और इंदौर पब्लिक स्कूल के सहयोग से यातायात जागरूकता पर वेबिनार आयोजित

07 जनवरी 2025 को इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ में यातायात विभाग झाबुआ के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक वेबिनार आयोजित की गई। इस वेबिनार का उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

अतिथि वक्ता

कार्यक्रम में टीआई ट्रैफिक श्री राजू बघेल, एसआई श्री लोकेंद्र खेड़े और कांस्टेबल श्री राकेश डावर ने भाग लिया और छात्रों को संबोधित किया।

बस यात्रा सुरक्षा

टीआई श्री राजू बघेल ने छात्रों को बस यात्रा के दौरान सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे बस यात्रा के समय हाथ बाहर न निकालें, बस कंडक्टर्स की बात न सुनें, और ड्राइवर से बार-बार बात न करें। उन्होंने ड्राइवर, कंडक्टर और लेडी कंडक्टर से यह अपील की कि वे छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखें और मद्यपान करके गाड़ी न चलाएं।

हेलमेट की महत्ता

श्री बघेल ने हेलमेट की महत्ता पर भी जोर दिया और इसे हमारे मोबाइल की सुरक्षा के लिए लगाए गए कवर की तरह बताया। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना यात्रा के दौरान हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है।

ट्रैफिक सिग्नल और सड़क सुरक्षा

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हम अपने माता-पिता को हेलमेट उपहार स्वरूप दें ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, उन्होंने तीन सिग्नल्स के महत्व पर प्रकाश डाला और हमेशा बाईं तरफ चलने के महत्व को भी समझाया।

झाबुआ में ट्रैफिक सिग्नल और हेल्पलाइन नंबर

श्री बघेल ने यह जानकारी दी कि झाबुआ में जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। उन्होंने शराब पीने वाले अभिभावकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7000274326 बताया, जिस पर संपर्क कर वे उनकी इस बुरी आदत को छुड़वाने में मदद ले सकते हैं।

महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन

इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1091 हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया, जिस पर कोई भी महिला मुसीबत में होने पर पुलिस से संपर्क कर सकती है।

प्रश्न और उत्तर सत्र

एसआई श्री लोकेंद्र खेड़े ने वेबिनार में छात्रों को दी गई जानकारी पर प्रश्न पूछे।

समापन और आभार

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती दीप्ति सरीन ने सभी अतिथियों को उपहार देकर उनका धन्यवाद किया। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका कुमारी सुहाना शेरानी द्वारा किया गया।

हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!