स्वतंत्रता दिवस पर झाबुआ के पावरलिफ्टर गुलाब सिंह गुंडिया का सम्मान
एशिया ओपन में सिल्वर मेडल गुरु स्व. सुशील वाजपेयी को समर्पित; एसपी रघुवंश सिंह ने शॉल-स्मृति चिन्ह भेंट किए

झाबुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झाबुआ के खेल जगत में गर्व का क्षण आया, जब
गुलाब सिंह गुंडिया ने एशिया ओपन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर उन्हें मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में झाबुआ पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर गुंडिया का सम्मान किया।
इस मौके पर एसडीओपी रूपरेखा यादव, एडिशनल एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी, जिला खेल अधिकारी सलाम सर, देवश्री नायक और
जय बजरंग व्यायाम शाला के सदस्य सहित जिलेभर के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
जय बजरंग व्यायाम शाला की नींव स्व. सुशील वाजपेयी ने रखी थी।
उनका सपना था — “स्वस्थ युवा, शक्तिशाली भारत” और “नशा मुक्त, जागरूक युवा”। उन्होंने युवाओं को नि:शुल्क अनुशासित प्रशिक्षण दिया, जिसका परिणाम आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के रूप में सामने आ रहा है।
अपनी उपलब्धि को गुरु को समर्पित करते हुए गुलाब सिंह गुंडिया ने कहा कि स्व. सुशील वाजपेयी की शिक्षा, अनुशासन और प्रेरणा के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि वे आगे भी देश-विदेश में भारत का नाम रोशन करने के लिए पूरी मेहनत जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में उमेश मेड़ा, नानूड़ी चरेल, अवंतिका भूरिया, अर्चना तोमर, शिला, उन्नति, छाया,
राकेश चौहान, संजय भूरिया, जितेंद्र,
कोमल गरवाल, अजय गुंडिया, दिनेश सिंगाड़
सहित अनेक खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गुंडिया को बधाई देने वालों में श्री राजेंद्र यादव, श्री यशवंत भंडारी, श्री दिनेश सक्सेना, श्री संजय काठी, श्री प्रेमसिंह उस्ताद, श्री नीरज राठौर, श्री प्रदीप रूनवाल, श्रीमती सुनीता सुशील वाजपेयी, श्रीमती भारती सोनी सहित शक्ति युवा मंडल, रोटरी क्लब, सामाजिक महासंघ, खेल विभाग एवं अन्य खेल संगठन शामिल रहे।
कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी चंदर सिंह चंदेल और राजेश बरिया द्वारा प्रदान की गई।
– हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार