जन्माष्टमी पर स्वर्णकार समाज द्वारा श्रीकृष्ण रूप सज्जा का हुआ आयोजन
झाबुआ – श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, झाबुआ द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आनंदमय भक्तिपर्व पर श्री सत्यनारायण मंदिर में प्रभु जी का अभिषेक, भक्ति भजन व आरती के साथ ही बच्चों के कृष्ण रूप सज्जा का सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं संस्कार भारती झाबुआ के विशेष सहयोग से श्रीकृष्ण रूप सज्जा के कार्यक्रम में बड़े ही सुंदर और मनमोहक रूप में नन्हे मुन्ने बच्चें राधा कृष्ण रूप में सज धज कर उपस्थित हुए जो यहां सभी के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें । हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ बाल कृष्ण व राधा रानी के साथ सभी ने प्रभु जी के दर्शन व भक्ति का आनंद लिया । इस आयोजन की एक विशेषता यह भी रही की कार्यक्रम में विदेशों से भी कई बच्चों ने श्रीकृष्ण रूप में सज धज कर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से सहभागिता की जिनमे हिन्दवी नीतिश सोनी, सान्या व जेनिशा मितेश सोनी एवं वर्णन सोनी अमेरिका से कार्यक्रम में शामिल हुए ।
श्री सत्यनारायण मंदिर में सुंदर भक्ति भजन के साथ ही बच्चों को श्री स्वर्णकार युवा मंडल व संस्कार भारती द्वारा श्री कृष्ण व राधा रूप के सभी बच्चों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप भट्ट द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण जी एवं लड्डू गोपाल जी का अति सुंदर श्रृंगार किया गया ।
कार्यक्रम में कृष्ण जन्म पर रात्रि 12 बजे सभी ने भगवान श्री की सुंदर आरती की जिसमे बड़ी संख्या भक्तजन उपस्थित रहे ।